हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

4 बदमाशों ने कार वर्कशॉप में 55 लाख की लूट को दिया अंजाम, CCTV तोड़ DVR भी ले गए साथ - यमुनानगर

बदमाश ठीक होने आई आई-20 कार, दो कारों की ईसीएम, वर्कशॉप में लगी एलईडी लुब्रिकेंट और 76 हजार रुपये कैश समेत 55 लाख का सामान लूट कर फरार हो गए.

वर्कशॉप में 55 लाख की लूट

By

Published : Feb 9, 2019, 5:14 PM IST

यमुनानगर: कार वर्कशॉप में चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर स्टोर रूम में आग लगा दी. I-20 कार के साथ बदमाश 55 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए.

वर्कशॉप मालिक के मुताबिक बदमाश ठीक होने आई आई-20 कार, दो कारों की ईसीएम, वर्कशॉप में लगी एलईडी लुब्रिकेंट और 76 हजार रुपये कैश समेत 55 लाख का सामान लूट कर फरार हो गए. लुटेरे सीसीटीवी कैमरे तोड़कर डीवीआर भी अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 और 436 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.

कार वर्कशॉप में 55 लाख की लूट


पुलिस अधिकारी राजपाल ने बताया कि राज मोटर्स पर चौकीदार को रात 4 लोगों ने कहा कि हमें सर्विस करवानी है. गाड़ी अंदर खड़ी करनी है, जिसके बाद चौकीदार ने गेट खोल दिया. लेकिन वो लोग गाड़ी गेट पर खड़ी करके अंदर आ गए. उन्होंने चौकीदार राम सफल को बंधक बनाकर स्ट्रोर रूम को आग लगा दी.

वर्कशॉप में i20 कार ठीक होने के लिए खड़ी थी. उस गाड़ी को और दो गाड़ियों के ईसीएम, एलइडी, सीसीटीवी डीवीआर लेकर फरार हो गए. मामले में आईपीसी की धारा-392 और 436 के तहत लूटपाट का मामला दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details