यमुनानगर: कार वर्कशॉप में चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर स्टोर रूम में आग लगा दी. I-20 कार के साथ बदमाश 55 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए.
वर्कशॉप मालिक के मुताबिक बदमाश ठीक होने आई आई-20 कार, दो कारों की ईसीएम, वर्कशॉप में लगी एलईडी लुब्रिकेंट और 76 हजार रुपये कैश समेत 55 लाख का सामान लूट कर फरार हो गए. लुटेरे सीसीटीवी कैमरे तोड़कर डीवीआर भी अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 और 436 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.