यमुनानगरःशहर का सौंदर्यीकरण करने के लिए नगर निगम यमुनानगर में कवायद शुरू कर दी है. जिसके लिए शहर में सफाई व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने और रेहड़ी फड़ी वालों को शहर से बाहर ले जाने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही शहर में चार भव्य द्वार बनाने की तैयारी है, जो शहर की सुंदरता को बढाएंगे.
यमुनानगर के चारों ओर बनेंगे स्वागत द्वार
यमुनानगर जगाधरी के मेयर मदन चौहान ने बताया कि शहर के चारों ओर जहां से शहर में एंट्री होती है, वहां पर 4 भव्य द्वार लगाए जा रहे हैं. यह द्वार सीमेंट से बनाए जाएंगे ओर उस पर लगने वाला पत्थर बाहर से मंगवाया जाएगा.
यमुनानगर आने वाले लोगों के स्वागत के लिए बनेंगे 4 द्वार, नगर निगम कर रहा तैयारी. संतों और गुरुओं के नाम पर होंगे द्वारों के नाम
मेयर ने बताया कि यमुनानगर शहर में आने के लिए जब पोंटा साहब की तरफ आते हैं तो एक द्वार वहां बनेगा, जिसका नाम गुरु गोविंद सिंह जी के नाम पर रखा गया है. दूसरा द्वार अंबाला से यमुनानगर आते हुए कैल गांव के पास बनाया जाएगा, जिसका नाम संत गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाएगा. ऐसे ही जब दिल्ली से यमुनानगर की तरफ आएंगे तो वहां बनाए जाने वाले द्वार का नाम महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर होगा. चौथा द्वार सहारनपुर की तरफ से यमुनानगर में एंटर करने पर होगा, जिसका नाम 'यमुना' द्वार रखा जाएगा.
द्वार बनवाने की प्रक्रिया जारी
मेयर मदन चौहान ने बताया कि इन चारों स्वागत द्वारों को बनवाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही इसके लिए टेंडर भी निकाले जा रहे हैं. उनका कहना है कि जहां पर यह द्वार बनाए जाएंगे, उससे 300 मीटर अंदर तक पेड़ पौधे और फूल लगाए जाएंगे. इसके साथ ही सुंदर लाइट्स भी लगाई जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः- फरीदाबादः अवैध बस चलाने वालों के खिलाफ उपायुक्त से मिले रोडवेज कर्मचारी, धमकाने का लगाया आरोप