हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: ज्वेलर्स शॉप से 3 महिलाओं ने चुराया सोना - बिलासपुर महिला सोना चोरी

यमुनानगर के बिलासपुर में तीन महिलाओं ने बड़े शातिर तरीके से एक जेवर की दुकान से सोना चुरा लिया. सुनार को इस चोरी का पता कई दिनों बाद लगा.

3 women stole gold from jewelers shop in Bilaspur
3 women stole gold from jewelers shop in Bilaspur

By

Published : Oct 29, 2020, 8:28 PM IST

यमुनानगर: बिलासपुर के एक ज्वेलरी शॉप से महिलाओं द्वारा सोना चोरी करने का मामला सामने आया है. बिलासपुर के छोटा बस स्टैंड मुख्य बाजार में सुनार की दुकान पर सोने के जेवरात देखने आई तीन महिलाएं 51 ग्राम सोने पर हाथ साफ कर गई. हैरत की बात ये है कि सुनार को इसका पता भी कई दिन बाद लगा. जब उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

तीन शातिर महिलाओं ने चोरी किया सोना

उसमें सुनार ने देखा कि तीनों महिलाएं जेवरात छुपाते हुए नजर आ रही हैं. इसके बाद पुलिस को शिकायत दी जिस पर मामला दर्ज किया गया है. सुनार चमन लाल ने बताया कि उसकी मुख्य बाजार में दुकान है. तीन-चार दिन पहले दोपहर को तीन महिलाएं दुकान में जेवर देखने पहुंची थी. उस समय वो दुकान पर अकेले थे. महिलाएं सोने के जेवर देखने लगी.

ऐसे दिया चोरी की वारदात को अंजाम

इन जेवरातों में लाल कागज में दो पैकेट बनाकर अलग रखे हुए थे. इसी दौरान महिलाओं ने चकमा देकर दो पैकेट छिपा लिए जिसमें दो चैन, लॉकेट, टोपस, दो चैनी सेट थे जिनका वजन करीब 51 ग्राम था. बाद में ये महिलाएं पसंद न आने पर वापस चली गई. कुछ दिन बाद आर्डर का सामान लेने आए ग्राहकों को जेवर देने लगा तो उसमें पैकेट नहीं थे.

दुकानदार को चोरी का कई दिनों बाद पता लगा

शक होने पर 3 दिन पहले की सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें महिलाएं जेवर चुराती दिख रही है. चमन लाल का कहना है कि तीनों महिलाएं देखने में सभ्य लग रही थी इसलिए उन्हें कोई शक नहीं हुआ. जो जेवरात चोरी हुए वो आर्डर के थे. सैंपल के तौर पर इन महिलाओं को दिखाए थे. यदि ऑर्डर के नहीं होते तो शायद इसका पता भी नहीं लगता.

ये भी पढ़ें- गन्नौर में बदमाश किसान से बाइक और मोबाइल छीनकर फरार

जांच अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिलते ही केस दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. वहीं बात करें तो इससे पहले साढोरा में भी इसी तरह से महिलाएं पकड़ी जा चुकी हैं. वो दुकानों पर पहुंचकर नकली नोट देती थी. थोड़ा सामान खरीदने के बाद खुले हुए असली नोट लेकर फरार हो जाती थी. पुलिस ने गिरोह में शामिल महिलाओं को पकड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details