यमुनानगर: सीएम फ्लाइंग की टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर यमुना नदी के नगली घाट पर अवैध वसूली को लेकर छापेमारी की. इस दौरान मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि मौके से संधाला गांव निवासी रजत गुमथला निवासी जोगिंदर और खूखनी निवासी सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया था.
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगली घाट पर सीएम फ्लाइंग ने आने-जाने वाले वाहनों से अस्थाई पुल को पार करने में निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूली करते हुए 3 लोगों को रंगे हाथों काबू किया. उन्होंने बताया कि नगली घाट का ठेका सरकार की ओर से कलसोरा गांव निवासी सतीश कुमार को दिया हुआ है.
लोगों से जबरन वसूले गए ज्यादा रुपये
सतीश कुमार भारतीय किसान यूनियन करनाल के युवा जिला अध्यक्ष हैं. यमुना नदी का पुल निर्माणाधीन है और लोगों की आवाजाही की सुविधा के लिए सतीश कुमार को इसका ठेका दिया हुआ है. सरकार की ओर से बाइक के लिए 5 रुपये, कार के लिए 10, ट्रक के लिए 20, साइकिल के लिए 2, तीन पहिया वाहन के लिए 4, ट्रैक्टर-ट्रॉली के लिए 10 रुपये निर्धारित किए गए हैं.