हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जगाधरी रेलवे वर्कशॉप में 2 दिन में 3 मोरों की मौत

लगातार बढ़ रही गर्मी और लॉकडाउन के चलते पक्षियों पर भी खतरा मंडराने लगा है. यमुनानगर स्थित जगाधरी रेलवे वर्कशॉप में पिछले 2 दिनों में 3 मोरों के शव मिले हैं. मरे हुए मोर मिलने से प्रशासन भी चिंतित है.

3 national bird peacocks died in 2 days in jagadhri railway workshop
3 national bird peacocks died in 2 days in jagadhri railway workshop

By

Published : May 20, 2020, 7:31 PM IST

यमुनानगर: जगाधरी में उत्तर रेलवे का सबसे बड़ा वर्कशॉप है. यहां पर काफी हरियाली है. जिसकी वजह के काफी संख्या में पक्षी यहां आते हैं. ये वर्कशॉप राष्ट्रीय पक्षी मोरों को खूब भाता है. यहां पर काफी संख्या में मोर भी रहते हैं, लेकिन दुख की बात ये है कि पिछले दो दिन में यहां पर तीन मोरों के शव मिले हैं.

जगाधरी में तीन मोरों की मौत

जब से यहां पर मोरों के शव मिले हैं. यहां काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी सभी परेशान हैं. ये लोग मोरों को बहुत प्यार करते हैं. उनके लिए दाना-पानी भी रखते हैं. मोरों के मरने की सूचना वाइल्डलाइफ इंस्पेक्टर और वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. वाइल्डलाइफ की टीम मौके पर पहुंची और मोरों के शवों को पोस्टमार्टम करवाया.

जगाधरी रेलवे वर्कशॉप में 2 दिन में 3 मोरों की मौत

इस बारे में जानकारी देते हुए वाइल्डलाइफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि तीनों मोरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि पिछले दो-तीन दिन से वातावरण में लगातार बढ़ रही गर्मी और लॉकडाउन की वजह से बंद वर्कशॉप, इनकी मौत का मुख्य कारण हो सकता है. वो लगातार मोरों पर नजर बनाए हुए हैं. अगर अभी भी मौतों का सिलसिला नहीं रुका, तो इन मोरों की विशेष जांच करवाई जाएगी. जिससे पता चल पाएगा कि कहीं इनमें कोई बीमारी का वायरस तो नहीं पनप रहा.

ये भी पढे़ं:-पानीपत: प्रवासी मजदूरों को रलवे स्टेशन पर पुलिस ने पीटा, शेल्टर होम में गए तो मालिक ने की पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details