यमुनानगर:जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते घोषित कंटेनमेंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही संबंधित क्षेत्र से कंटेनमेंट जोन हटाया जाता है. ये शर्त पूरी करने वाले जिला के 25 क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि चंदन कालोनी, यमुना गली, नानक नगर फर्कपुर, दशमेश कालोनी सरस्वती नगर, छप्पर मंसूरपुर सरस्वती नगर, सिविल लाइन जगाधरी, सैक्टर-17 हुड्डा जगाधरी, मधुबन कॉलोनी कल्याण नगर जगाधरी, शहजानपुर छछरौली, गांव चमरोडी रादौर, मॉडल टाउन को कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है.
ये भी पढे़ं-पलवल में जमीन व झगड़े की रंजिश के चलते 23 वर्षीय युवक की हत्या
इसी प्रकार, शिवालिक पालन इन्ड्रटीज छछरौली, प्रतात नगर, माधूबांस रादौर, गांव कुलचंदू, गली नं. 9 यमुना कालोनी, छप्पर, बी-16 अशोक नगर जगाधरी, शुगर मिल कॉलोनी, सरनी चौक और विनायक अस्पताल जगाधरी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था.
इन क्षेत्रों के कोरोना वायरस के आखिरी पॉजिटिव केसों को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है. इसलिए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है और इनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन से भी हटाया गया है.