हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में 10 साल पुरानी रंजिश में 22 साल के अंकित की बेरहमी से हत्या - यमुनानगर में मर्डर

यमुनानगर में जहां आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं तो वहीं ताजा मामला पोटली गांव से सामने आया है. जहां करीब 10 साल पुरानी रंजिश के चलते अंकित नामक युवक की हत्या कर दी गई.

22  years youth murder in yamunanagar
यमुनानगर में 10 साल पुरानी रंजिश में 22 साल के अंकित की बेरहमी से हत्या

By

Published : Feb 24, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 5:50 PM IST

यमुनानगर:जिले के पोटली गांव में 22 वर्षीय अंकित नामक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने छह नामजद लोगों समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है.

यमुनानगर में जहां आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं तो वहीं ताजा मामला पोटली गांव से सामने आया है. जहां करीब 10 साल पुरानी रंजिश के चलते अंकित नामक युवक की हत्या कर दी गई.

यमुनानगर में 10 साल पुरानी रंजिश में 22 साल के अंकित की बेरहमी से हत्या

दरअसल शाम के वक्त अंकित अपने चचेरे भाइयों के साथ खेतों पर जा रहा था. तभी वहां मौजूद कुछ लोगों के साथ उसकी कहासुनी हो गई और दूसरे पक्ष ने अपने साथियों को बुला कर पहले तो अंकित पर गाड़ी चढ़ा दी और उसके बाद तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया.

ये भी पढ़ें-सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, हार्ट अटैक बताई जा रही वजह

अंकित के चचेरे भाई तो किसी तरह मौके से भाग निकले लेकिन बदमाशों ने अंकित को बुरी तरह घायल कर दिया और जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर भाग निकले. जिसके बाद अंकित को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक के भाई ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष ने इस वारदात को अंजाम दिया है और हमला करने वाले 11 लोग थे.

वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक झगड़े में अंकित नामक युवक की अस्पताल मैं इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले में छह नामजद सहित 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

फिलहाल देखना होगा आखिर कब यह 11 हत्यारे पुलिस गिरफ्त में होंगे. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उस गाड़ी को भी बरामद किया जाएगा. जिससे युवक पर हमला किया गया.

ये भी पढ़ें-सोनीपत: 3 महीने से लापता है नाबालिग लड़की, दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर परिजन

Last Updated : Feb 24, 2021, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details