यमुनानगर:सढ़ौरा कस्बे के पास कालाअंब मार्ग पर गैस एजेंसी के कर्मचारी सोहन लाल से बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया, जिसमें 22 हजार 400 रुपये के अलावा गैस सिलेंडरों की बिक्री के हिसाब की डायरी भी थी. पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लग सका. हालांकि छानबीन के दौरान सड़क से सटी झाड़ियों से 580 रुपये और डायरी मिली है.
शिवालिक गैस एजेंसी के कर्मचारी सोहन लाल ने पुलिस को बताया कि उनकी एजेंसी के कर्मचारी रोजाना पहाड़ीपुर नाके के पास गैस सिलेंडर वितरण का काम करते हैं. इस जगह पर आसपास देहात के लोग सिलेंडर लेने आते हैं. दोपहर करीब दो बजे सोहन लाल सिलेंडर वितरित कर रहा था तभी बिना नंबर की बाइक पर तीन नकाबपोश युवक कालाअंब की तरफ से आए. उन्होंने अपनी बाइक सड़क पर ही खड़ी कर दी और एक युवक बाइक के पास ही खड़ा रहा.