यमुनानगर:साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इस बार यमुनानगर से जो मामला सामने आया है उसके बारे में आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे. सेक्टर 17 हुड्डा निवासी मनोज भाटिया ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके अलग-अलग बैंक अकाउंट और पेटीएम अकाउंट से एक ही रात में करीब 22 लाख रुपये कट गए हैं.
उन्होंने बताया कि जैसे ही सुबह उठकर उनके बेटे ने मोबाइल पर मैसेज देखे तो उनके होश उड़ गए और वो तुरंत पुलिस थाने पहुंच गए. वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच की गई तो सामने आया कि मनोज भाटिया के खातों से जो बैंक पेमेंट की गई थी, वो गुजरात के एक बैंक का अकाउंट था और उस पेमेंट को फ्रीज करवा दिया गया है. फिलहाल पेटीएम से जो पेमेंट की गई है उसकी जांच की जा रही है और ये किस तरीके से फ्रॉड हुआ उसकी भी जांच की जा रही है.