यमुनानगर:लॉकडाउन का आज सातवां दिन है, लेकिन यमुनानगर में अब भी ऐसे लोग हैं जो लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कई लोग अब भी बेवजह घरों से बाहर आने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस भी काफी सख्ती से पेश आ रही है. इन सात दिनों में पुलिस की ओर से 20 लाख के चालान काटे गए हैं.
यमुनानगर ट्रैफिक एसएचओ ललित कुमार ने बताया कि बिना कारण घर से निकलने वालों के साथ पुलिस काफी सख्ती से पेश आ रही है. ऐसे वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे हैं,लेकिन फिर भी अभी भी कुछ लोग बिना काम के सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं.
एसएचओ ने बताया कि अभी तक लगभग 20 लाख के चालान काट जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग वाहनों में काली फिल्म लगाकर शराब की अवैध तस्करी कर रहे हैं. जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.