यमुनानगर: बिजली निगम बिल बकायदारों से बेशक कनेक्शन काटने का डर दिखाकर बिल की रिकवरी कर रहा है, लेकिन निगम के इन प्रयासों का सरकारी विभागों पर कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है.
रादौर में अकेले निगम का जलापूर्ति विभाग पर करीब दो करोड़ रुपये बिल बकाया है, लेकिन विडंबना है कि निगम इसको लेकर कोई सख्ती नहीं कर पा रहा है. ऐसे में एक सरकारी विभाग ही दूसरे सरकारी विभाग के करोड़ों रुपये पर कुंडली मारे बैठा है.
रादौर में जलापूर्ति विभाग पर 2 करोड़ बकाया
बिजली निगम रादौर के एसडीओ शमशेर सिंह ने बताया कि जलापूर्ति विभाग ने शहर में 127 ट्यूबवेल और ग्रामीण क्षेत्र में 16 ट्यूबवेल कनेक्शन अपने अधीन लिए हुए हैं. शहर में 90 लाख और ग्रामीण क्षेत्र में एक करोड़ बिजली का बिल बकाया है. बिल की रिकवरी के लिए जलापूर्ति विभाग को नोटिस भी जारी किए जाने के साथ-साथ उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी ये मामला लाया गया है.