यमुनानगर: शनिवार को जिला न्यायालय यमुनानगर व सब डिविजन बिलासपुर में ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने किया.
इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि लोक अदालत में वाहन दुर्घटना संबधी मुकदमों के अलावा पारिवारिक विवाद व अपराधिक मामला संबंधी मुकदमे और प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमे रखे गए.
वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दानिश गुप्ता ने बताया कि लोक अदालतें न्याय के लिए सस्ता व सुलभ न्याय का साधन है. इसमें मुआवजे के रूप में एक करोड़ 73 लाख 10 हजार रुपये की राशि देने का काम किया गया.
लोक अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश विजयंत सहगल, स्वाती सहगल, हरलीन ए शर्मा, सीजेएम अरविद कुमार, जज संजीव काजला, रजत वर्मा, शेर सिंह, हरीश सब्बरवाल ने मामलों का निपटान किया.
ये भी पढ़ें:सिरसा: पीटीआई टीचर्स ने किया बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास का घेराव