हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 106 नई पंचायतें बनींं, यमुनानगर में सबसे ज्यादा 18 का गठन

हरियाणा में पंचायत चुनाव की गतिविधियां अब तेज हो गई हैं. इसी के तहत प्रदेश में 106 नई पंचायतें बनाई गई हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 18 यमुनानगर में हैं.

यमुनानगर 18 नई पंचायत
यमुनानगर 18 नई पंचायत

By

Published : Feb 25, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 12:40 PM IST

यमुनानगर: पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव का मामला भले ही हाईकोर्ट में विचारधीन हो, लेकिन विकास एवं पंचायत विभाग चुनाव की तैयारियाें में जुटा हुआ है। पंचायत विभाग की तरफ जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक राज्य में 106 नई पंचायतें अस्तित्व में आ गई हैं। इसके लिए जल्द ही वार्डबंदी का काम शुरू हो जाएगा। सबसे ज्यादा 18 पंचायतों का गठन यमुनानगर जिले में हुआ है

ये हैं नई पंचायतें

यमुनानगर में जनक का माजरा, टेही हरिजन, नत्थनपुर, पिपली माजरा, बनियावाला, नंदगढ़, हथीनीकुंड, चिकन, टिबड़ियों, करतारपुर, पासी डेरा, हैदरपुर, शेखपुरा, शेरपुर, चूहड़पुर मंगल सिंह, सुंदर बहादुरगढ़, नाईवाला, रानीपुर खुर्द की नई पंचायतों का गठन हुआ है.

ये भी पढ़ें-महाकाल मंदिर में मांगी गिरफ्तार ना होने की मन्नत, उसके बाद महिला मित्र और उसके दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

अब पंचायत विभाग की ओर से वार्डबंदी का कार्य शुरू किया जाएगा जिसे आगामी 20 से 25 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव की सभी तैयारियां पूरी होने में करीब दो माह का समय लगेगा। इसके बाद सरकार के ऊपर है कि कब तक पंचायत चुनाव करवाती है। हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पहले ही कह चुके हैं कि पंचायत चुनाव में विलंब नहीं किया जाएगा। नई पंचायतों के गठन को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से नोटिफिकेशन के बाद अब प्रदेश में कुल पंचायतों की संख्या 6205 से बढ़कर 6311 हो गई है.

नई पंचायतों के गठन को लेकर ही वार्डबंदी नहीं होने के कारण चुनाव घोषित करने में देरी हो रही थी। सरकार की ओर से नई पंचायतों के गठन को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने के बाद चुनावी प्रक्रिया को गति मिलेगी। वार्डबंदी के बाद सरकार की सहमति से ही चुनावों की घोषणा की जाएगी. 24 फरवरी से ग्राम पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो चुका है. रिकॉर्ड ग्राम सचिवों समेत प्रशासकों के हवाले किया जा रहा है। हालांकि, प्रदेशभर के पदाधिकारी इसका विरोध कर रहे हैं और जल्दी चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-शराब ठेके में चोरी, सीसीटीवी में चोरों के चेहरे आए सामने

Last Updated : Jun 8, 2021, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details