यमुनानगर: कोरोना वायरस के चलते जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था आज उन्हें इलाकों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. जिला उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते घोषित कंटेनमेंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही संबंधित क्षेत्र और कॉलोनी से कंटेनमेंट जोन हटाया जाता है. ये शर्त पूरी करने वाले जिले के 15 क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया गया है.
जिला उपायुक्त ने बताया कि यमुनानगर में प्रोफेसर कॉलोनी और सरोजनी कॉलोनी समेत बाकी कॉलोनियों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था लेकिन अब कोरोना की चपेट में आए मरीज ठीक हो रहे है. इसलिए शहर की कॉलोनियों समेत जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है.