हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: साइकिल सवार 14 साल के बच्चे को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर, मौके पर मौत - हादसे में बच्चे की मौत यमुनानगर

शादीपुर के रहने वाले जमील ने बताया कि उसका 14 साल का बेटा शकील अपनी मां के लिए फैक्ट्री में दूध लेकर जा रहा था. इस दौरान जब वो अपनी साइकिल से शादीपुर-जठलाना रोड पर पहुंता को पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी.

yamunanagar accident
साइकिल सवार 14 साल के बच्चे को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर

By

Published : Feb 19, 2020, 8:47 PM IST

यमुनानगर: शादीपुर-जठलाना रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

शादीपुर के रहने वाले जमील ने बताया कि उसका 14 साल का बेटा शकील अपनी मां के लिए फैक्ट्री में दूध लेकर जा रहा था. इस दौरान जब वो अपनी साइकिल से शादीपुर-जठलाना रोड पर पहुंता को पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में शकील की मौके पर ही मौत हो गई.

यमुनानगर: साइकिल सवार 14 साल के बच्चे को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. वहीं पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़िए:नूंह के एक कुएं में तैरती मिली 2 एटीएम मशीनें, जानिए क्या है पूरा मामला

मौके पर पहुंचे सदर थाना के ईएसआई मनोज ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि शादीपुर के पास एक एक्सीडेंट हो गया है. जिसकी सूचना पाकर वो मौके पर पहुंचे. वहीं मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चा साइकिल से अपनी मां को दूध देने जा रहा था. इस दौरान हादसे में बच्चे की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details