यमुनानगर:जिले में कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. आज 13 नए केस सामने आने के बाद अब जिले में कुल पॉजिटिव एक्टिव केसों की संख्या 45 तक जा पहुंची है. इन सभी 13 कोरोना पॉजिटिव लोगों को अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है.
नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल नैन ने इस बारे में जानकारी दी कि कि जहां से मरीज मिले हैं उन सभी इलाकों में दवाइयों का छिड़काव शुरू कर दिया है. लोगों की घर-घर जाकर स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. नगर निगम ने जहां इलाके को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने में जुट गई हैं. वही इन इलाकों में बैरिकेड लगाकर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.
आज जो मामले सामने आए हैं वो यमुनानगर शहर के विभिन्न इलाकों के हैं, जिनमें लाजपत नगर, न्यू मार्केट सुभाष गली, कृष्णा नगर, मॉडल टाउन, आजाद नगर, जिंदल पार्क एवं छछरौली और साडोरा इलाके शामिल हैं. इन सभी इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों के साथ-साथ नगर निगम की टीम और पुलिस के अधिकारी पहुंचकर अपनी ड्यूटी शुरू कर चुके हैं.
प्रदेश में 100 के पार मौत का आंकड़ा