हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में गर्भपात करने वाली 10वीं पास क्लीनिक संचालिका काबू - yamunanagar illegal abortion

यमुनानगर के प्रताप नगर इलाके में भगवती नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से गर्भपात करने वाले औजार, दवाइयां और अन्य कागजात बरामद हुए हैं.

yamunanagar health department raid
yamunanagar health department raid

By

Published : Mar 16, 2021, 8:48 PM IST

यमुनानगर: पुलिस जिले में भ्रूण जांच और अवैध गर्भपात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का दावा भले ठोकती है, लेकिन अब भी जिले में कई जगह ये काला धंधा जारी है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा साबित हुआ है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूचना मिली और टीम ने भगवती नर्सिंग होम पर छापेमारी की.

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को गर्भपात में इस्तेमाल होने वाले औजार और दवाइयां बरामद हुई. टीम इंचार्ज ने बताया की सूचना के आधार पर एक नकली ग्राहक बनाकर उसे नर्सिंग होम पर भेजा गया और क्लीनिक संचालिका ममता ने ग्राहक के साथ गर्भपात के लिए राशि तय की.

यमुनानगर में गर्भपात करने वाली 10वीं पास क्लीनिक संचालिका काबू, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-नूंह में एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 8 साल से था फरार

ग्राहक से इशारा मिलते ही टीम क्लीनिक पर पहुंची और उनके गोरखधंधे का पर्दाफाश कर दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पीएनडीटी और आईएमसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि क्लीनिक संचालिका से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि वो केवल मैट्रिक पास है और क्लीनिक से किसी तरह के मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं मिले हैं. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details