यमुनानगर: जमीन के फर्जी दस्तावेज देकर एक व्यक्ति ने एसबीआई से 10 लाख रुपये का लोन ले लिया. आरोपी ने बैंक में कुछ जमीन के दस्तावेज दिए लेकिन जब व्यक्ति ऋण की किस्तें जमा नहीं करवा पाया तो बैंक जमीन कुर्क करने के लिए पहुंच गया.
यहां जांच में पता चला कि आरोपी के पास केवल कुछ ही जमीन पाई गई. वहीं जमीन के खसरा नंबर भी गलत मिले. इसके बाद एसबीआई बिलासपुर शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार झा ने शिकायत बिलासपुर पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े- यमुनानगर: एसडीएम समेत 5 अधिकारियों पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का केस दर्ज
भारतीय स्टेट बैंक की बिलासपुर शाखा के प्रबंधक सुधीर कुमार झा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अंबाला के गांव जफरपुर निवासी सलीम ने साल 2016 में अपनी जमीन के दस्तावेज गिरवी रखकर बैंक से 10 लाख रुपये का लोन लिया था. लेकिन लोन लेने के बाद आरोपी ने बैंक में लोन की पूरी किस्तें जमा नहीं करवाई. लोन की किस्तें जमा न करवाने पर वह कुर्क करने के लिए दस्तावेजों में बताई गई जमीन पर गए लेकिन दस्तावेजों की अनुसार बताई गई जमीन की जगह बहुत कम जमीन मिली. वहीं, जमीन के खसरा नंबर भी गलत मिले.
इसके बाद जब दस्तावेजों की जांच की गई तो वह भी फर्जी मिले. बैंक की ओर से आरोपी के खिलाफ कोर्ट में याचिका डाली सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी मामला दर्ज करने के आदेश दिए है.
ये भी पढ़े- कौन है नामी बदमाश रामकरण बैंयापुर जिसके लिए पुलिसवाले भी करते हैं काम, जान की खैर मांगते हैं छोटे-मोटे अपराधी
बिलासपुर पुलिस ने आरोपी जफरपुर निवासी सलीम के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बिलासपुर थाना प्रभारी का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.