हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में कोरोना के 5 मरीज हुए ठीक, एक महिला की मौत

सोनीपत में शनिवार को पांच मरीज ठीक हुए हैं. इनमें से सभी मरीज सोनीपत का है. ठीक हुए सभी मरीजों को उनके घर भेज दिया गया है. इसके अलावा सोनीपत में आज ही कोरोना से एक 65 वर्षीय महिला की मौत भी हुई है.

sonipat corona virus update
sonipat corona virus update

By

Published : May 30, 2020, 9:24 PM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना के पांच मरीज ठीक हुए हैं. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि महिला मेडिकल कॉलेज मे इलाज करवा रहे कोरोना पॉजिटिव पांच मरीजों को शनिवार को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी देकर उनको घर भेज दिया गया है.

उपायुक्त ने बताया कि स्वस्थ होने वाले मरीजों में सभी सोनीपत जिले के हैं. इनमें एक गांव मुडलाना, एक गांव देवडू, एक गांव सेवली, एक गांव जैनपुर और एक बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर की नर्स है. उपायुक्त ने बताया कि बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपर कलां में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 500 बेड की सुविधा के साथ इसे कोविड19 अस्पताल का दर्जा किया गया है.

यहां आईसीयू में 25 बेड में से 20 बेड कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए रखे गए हैं. मेडिकल कॉलेज के 44 वेंटिलेटर में से 40 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए रिजर्व किए गए हैं. मेडिकल कॉलेज में अब तक 256 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हो चुके हैं और इनमें से 185 मरीजों की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है.

एक मरीज को मैक्स अस्पताल दिल्ली शिफ्ट किया गया है. मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज में 68 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. एक सोनीपत की खेड़ी गुर्जर गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला की देर रात मृत्यु भी हुई है. इसके साथ ही सोनीपत में कोरोना के कुल दो मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details