सिरसा: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. सोमवार को जिले में कोरोना के रिकॉर्ड 28 पॉजिटिव मामले आए हैं. इससे पहले सिरसा में एक दिन में इतने केस सामने नहीं आए थे.
नए कोरोना मामलों की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र नैन ने की है. उन्होंने बताया कि अब तक सिरसा में कुल 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसमें 9 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, लेकिन सोमवार को अचानक से एक साथ 28 मामलों के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. अभी नए मामले जिले के कौन से जगह से सामने आए है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि नए मामलों के आने के बाद सिरसा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 34 तक पहंच गया है. सभी नए कोरोना मरीजों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इससे पहले सिरसा में सिर्फ 6 ही मामले एक्टिव थे. इसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क में आए लोगों की जांच कर रहा है.
ये भी जानें-हरियाणा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 168 नए मामलों के साथ एक्टिव केस 1000 के पार
बात करे प्रदेश की तो हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 196 नए केस सामने आए. इसके साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1 हजार को पार कर गई. प्रदेश में एक्टिव केस 1051 हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.