हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोवंश को लेकर कब जागेगी सरकार, मंत्री के अपने जिले में सड़कों पर घूम रहे लावारिस - haryana

सोनीपत में गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं जो हादसों का कारण तो बन ही रहे हैं साथ ही शहरवासियों में डर का माहौल भी बन चुका है. वहीं अधिकारियों के पास इसके निवारण का कोई जवाब ही नहीं है.

sonipat

By

Published : Jun 28, 2019, 11:17 PM IST

सोनीपत: गोवंश के नाम पर सरकार ने गो सेवा आयोग बनाया ताकि गोवंश लावारिस न घूमे लेकिन अधिकारियों की लापरवाही कहें या अनदेखी कैबिनेट मंत्री कविता जैन के गृह जिले में ही हजारों की संख्या में गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं.

नगर निगम द्वारा गोवंश को पकड़ने के लिए ठेका भी दिया जाता है. लेकिन यह तस्वीरें उनके गोवंश मुक्त शहर के दावे की पोल खोल रही हैं. शहरवासियों का कहना है कि गोवंश शहरों में लावारिस घूम रहे हैं जिसकी वजह से वह हादसों का कारण बन रहे हैं. वहीं गोवंश के कारण मौतें भी हो चुकी हैं लेकिन अधिकारी हैं कि नहीं जाग रहे और लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

यहां देंखे वीडियो.
वहीं कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने इस मुद्दे पर कहा कि सरकार गोवंश के लिए प्रयास कर रही है और अब शहरों में भी गौशाला खोली जाएंगी लेकिन यह सामाजिक भी है और और लोगों को आगे आना होगा. वहीं लापरवाही सामने आने पर अधिकारियों पर भी कार्यवाई की जाएगी. वहीं अधिकारियों ने गोवंश पर बोलने से इनकार कर दिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर से बात की गई तो उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा है बीजेपी को गोवंश से कोई लेना देना नहीं है. हमने गोवंश को बचाने के लिए आंदोलन किया था. ये सिर्फ गोवंश के नाम पर राजनीति और भ्रष्टाचार करते हैं.पूरे मामले के बाद एक बात तो साबित होती है कि गोवंश के नाम पर सच में ही राजनीति हो रही है क्योंकि अगर सच में गोवंश की सेवा के लिए सरकार आगे आए तो कोई अधिकारी लापरवाही ही नहीं कर सकता. अब देखना होगा कि सरकार कब जागती है और गोवंश गौशाला में पहुंचता है या ऐसे सड़कों पर नजर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details