हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 चेन स्नेचर गिरफ्तार - पानीपत समाचार

पानीपत और आसपास के जिलों के लोगों के लिए सिरदर्द बने चेन स्नेचिंग गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Panipat police arrested five Chain snatcher

By

Published : Jun 9, 2020, 5:59 PM IST

पानीपत:पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मंगलवार को चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को काबू किया है. पानीपत पुलिस के लिए सिरदर्द बने चेन स्नेचिंग व लूट की वारदात को अंजाम देकर ये आरोपी मौके से फरार हो जाते थे. बताया जा रहा है कि ये बदमाश पिस्तौल के दम पर राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पानीपत के जाटल रोड से पांचों को काबू किया है.

बता दें कि शहर में होने वाली चेन स्नेचिंग व लूटपाट की वारदातों में संलिप्त अपराधियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. बीते दिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चेन स्नेचिंग व लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले कुछ बदमाश जाटल रोड पर लूटपाट की योजना बना रहे हैं. मामले की सूचना पाकर पुलिस की टीम ने दबिश देकर पांच आरोपियों को काबू किया.

पकड़े गए बदमाशों ने सोनीपत, जींद, करनाल व पानीपत में वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर अधिक पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. ताकि इनसे और भी वारदातों के खुलासे हो सकें.

ये भी पढ़ेंः बाथरूम में फिसलने से अनिल विज हुए चोटिल, मोहाली के मैक्स अस्पताल रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details