करनाल: देश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बवाल मचा हुआ है. लोग तेल की बढ़ी कीमतों से काफी परेशान हैं. वहीं ट्रांस्पोर्टेशन में खर्चा बढ़ने की वजह से जरूरी सामान भी महंगे हो रहे हैं. ऐसे में लोग आए दिन पेट्रोल की कीमतें बढ़ते देख सरकार से खासा नाराज हैं, लेकिन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल इसे एक समान्य प्रक्रिया समझ रहे हैं.
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर क्या बोले सीएम?
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल अपने देश में उपलब्ध नहीं होता. दूसरे देशों से अपने देश में आता है. उस पर ड्यूटीज लगती हैं और कीमतों के दाम बाजार पर निर्भर होते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में ओवरऑल पेट्रोल-डीजल की कीमतों ज्यादा उछाल नहीं आया है. कभी दाम बढ़ते हैं तो कभी कम हो जाते हैं. सरकार की नजर रहती है, हमारी भी इच्छा होती है कि पैसा किसी की जेब से ना निकले, लेकिन सरकार का रेवेन्यू होता है. वो जनता के हित में होता है और वो रेवेन्यू जनता के काम ही आता है. बाकी प्रदेशों से हरियाणा अभी इस पर कम टैक्स ले रहा है.