हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सीएम मनोहर लाल बोले- बहुत ज्यादा नहीं बढ़े पेट्रोल के दाम, जनता के जेब से निकला पैसा जनता के हित में लगता है - पेट्रोल डीजल मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सीएम मनोहर लाल का कहना है कि पेट्रोल डीजल के दामों में कुछ खास बढोत्तरी नहीं हुई है, वहीं जो रेवेन्यू सरकार को मिलता है उसे विकास कार्यों के लिए खर्च किया जाता है.

on-the-rising-prices-of-petrol-diesel-chief-minister-manohar-lal-said-that-the-prices-have-not-increased-much
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर सीएम का बयान

By

Published : Feb 22, 2021, 8:40 AM IST

Updated : Feb 22, 2021, 12:40 PM IST

करनाल: देश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बवाल मचा हुआ है. लोग तेल की बढ़ी कीमतों से काफी परेशान हैं. वहीं ट्रांस्पोर्टेशन में खर्चा बढ़ने की वजह से जरूरी सामान भी महंगे हो रहे हैं. ऐसे में लोग आए दिन पेट्रोल की कीमतें बढ़ते देख सरकार से खासा नाराज हैं, लेकिन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल इसे एक समान्य प्रक्रिया समझ रहे हैं.

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर क्या बोले सीएम?

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल अपने देश में उपलब्ध नहीं होता. दूसरे देशों से अपने देश में आता है. उस पर ड्यूटीज लगती हैं और कीमतों के दाम बाजार पर निर्भर होते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में ओवरऑल पेट्रोल-डीजल की कीमतों ज्यादा उछाल नहीं आया है. कभी दाम बढ़ते हैं तो कभी कम हो जाते हैं. सरकार की नजर रहती है, हमारी भी इच्छा होती है कि पैसा किसी की जेब से ना निकले, लेकिन सरकार का रेवेन्यू होता है. वो जनता के हित में होता है और वो रेवेन्यू जनता के काम ही आता है. बाकी प्रदेशों से हरियाणा अभी इस पर कम टैक्स ले रहा है.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर सीएम का बयान

ये भी पढ़ें:महबूबा मुफ्ती पर भड़के अनिल विज, कहा- 370 को कोई ताकत वापस नहीं ला सकती

विपक्ष साध रहा है लगातार निशाना

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार को निशाने पर लिया. पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी परेशान हो चुका है. किसानों पर भी आर्थिक बोझ बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि वो पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर चुप नहीं बैठे हैं. वो हर जगह आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से किसान और आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ रही है.

ये भी पढ़ें-KMP पर पंचग्राम योजना के तहत बनाए जाएंगे 5 गांव, प्रपोजल रिपोर्ट तैयार- दुष्यंत चौटाला

Last Updated : Feb 22, 2021, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details