नूंह: जिले में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सीआईए की टीम ने यूपी के आगरा के इनामी बदमाश जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा है.
पुलिस के मुताबिक मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई थी. ये टीम मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंची और सहायता के लिए इंचार्ज अपराध शाखा पुन्हाना को मौके पर बुलाया. पुलिस ने आरोपी को गुप्तचर के इशारे पर काबू किया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जाकिर हुसैन बताया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी जाकिर को गिरफ्तार करने के बाद गहनता से पूछताछ करने पर पता चला कि उसके खिलाफ लूट, डकैती का एक मुकदमा आगरा के सिकंदरा थाने में भी दर्ज है.
ये भी जानें-रेलवे ने लिया ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान, दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में घटाया स्टाफ
पीआरओ ने बताया कि आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था. आगरा पुलिस ने आरोपी जाकिर पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था. आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना थाना सिकंदरा पुलिस को दे दी गई है. और इनामी बदमाश जाकिर हुसैन से गहनता से पूछताछ की जा रही है.