नूंह: गुरुवार को नूंह जिले में कोरोना का कोई भी केस सामने नहीं आया है. नूंह में कोरोना के सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. बुधवार को भिरावटी गांव की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया था.
गुरुवार को नहीं आया कोरोना केस, नूंह में सिर्फ एक केस है एक्टिव
गुरुवार को नूंह में एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है. नूंह में 14 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 13 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. इसमें एक महिला की रिपोर्ट नेगिटिव आई है, जिसे अल माफिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
संक्रमित महिला उसके कांटेक्ट में आए 14 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 13 सैंपल की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. इस महिला का पति पारस अस्पताल गुरुग्राम में एंबुलेंस चलाता है. वो वहां पर कोरोना पॉजिटिव हुआ था, लेकिन इसी दौरान उसके घर में पौत्र का जन्म हुआ. इसकी खुशी में वो गुरुग्राम से अपने गांव भिरावटी में पहुंच गया था.
उसके संपर्क में आई उसकी पत्नी कोरोना वायरस मिली है. गनीमत रही कि बाकी कांटेक्ट में आए 13 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. अभी फिलहाल नूंह में करीब 5746 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 3145 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. नूंह में सिर्फ एक ही कोरोना का एक्टिव केस है.