हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना से संबंधित प्रतियोगिता कराएगा HBES, ऑनलाइन होगा एग्जाम - bhiwani news

कोरोना महामारी को लेकर HBES ऑनलाइन प्रतियोगिता कराने जा रहा है. जिसका आयोजन आगामी 6 जून को शाम 3 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा.

HBES will conduct corona related examination in haryana
HBES will conduct corona related examination in haryana

By

Published : Jun 4, 2020, 5:17 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड-19 के प्रति देश के भविष्य को जागरूक करने के लिए नई पहल शुरू की है. बोर्ड प्रदेश में कोरोना से संबंधित ऑनलाइन परिक्षाएं करवाने जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते शिक्षा बोर्ड ने मार्च महीने के मध्य में 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था.

मानव जाति के लिए संकट बने कोरोना के कहर से हर कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुआ. इस महामारी से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी नहीं बच पाया है. मार्च महीने में शुरू हुई करीब साढ़े सात लाख बच्चों की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को शिक्षा बोर्ड ने बीच में ही स्थगित कर दिया था.

आलम ये रहा कि शिक्षा बोर्ड की वो परीक्षाएं अभी तक ना शुरू हो पाई ना ही परिणाम घोषित हो सका. इससे सबक लेते हुए शिक्षा बोर्ड ने अब हाईटेक होने और देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए नई पहल शुरु की है. शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा बोर्ड 6 जून को कोविड-19 से संबंधित ऑनलाइन परीक्षा लेगा.

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेश भर के एक लाख 27 हजार 596 बच्चे भाग लेंगें. चेयरमैन ने बताया कि 6 जून को ऑनलाइन होनी वाली परीक्षाओं के तीन चरण बनाए गए हैं, जिसमें पहले चरण में छठी से 8वीं, दूसरे चरण में 9वीं और 10वीं इसके बाद तीसरे चरण में 11वीं और 12वीं के बच्चे होंगे.

ये भी जानें-फोन पर जातिसूचक शब्द कहना अपराध की श्रेणी से बाहर- HC

उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की ये परीक्षा 6 जून को दोपहर तीन बजे से चार बजे तक एक घंटे की होगी. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि ये परीक्षा गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज होगी. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को सफल बनाने और बच्चों को होने वाली किसी परेशानी को दूर करने के लिए इसके दो मॉक टेस्ट भी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details