भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड-19 के प्रति देश के भविष्य को जागरूक करने के लिए नई पहल शुरू की है. बोर्ड प्रदेश में कोरोना से संबंधित ऑनलाइन परिक्षाएं करवाने जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते शिक्षा बोर्ड ने मार्च महीने के मध्य में 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था.
मानव जाति के लिए संकट बने कोरोना के कहर से हर कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुआ. इस महामारी से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी नहीं बच पाया है. मार्च महीने में शुरू हुई करीब साढ़े सात लाख बच्चों की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को शिक्षा बोर्ड ने बीच में ही स्थगित कर दिया था.
आलम ये रहा कि शिक्षा बोर्ड की वो परीक्षाएं अभी तक ना शुरू हो पाई ना ही परिणाम घोषित हो सका. इससे सबक लेते हुए शिक्षा बोर्ड ने अब हाईटेक होने और देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए नई पहल शुरु की है. शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा बोर्ड 6 जून को कोविड-19 से संबंधित ऑनलाइन परीक्षा लेगा.