भिवानी: शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) की 10वीं कक्षा का परिणाम (10th class result) घोषित किया गया. पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट 100 फीसदी रहा. बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा रिजल्ट घोषित किया. विद्यार्थी बोर्ड वेबसाइट bseh.org.in पर ये रिजल्ट देख सकते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) की 10वीं कक्षा की परीक्षा 20 अप्रैल से होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी (corona pandemic) के चलते ये परीक्षाएं 15 अप्रैल को रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा का परिणाम जारी किया.
हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर जगबीर ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षार्थियों का परिणाम विद्यालयों द्वारा भेजे गए आंतरिक मूल्यांकन अंक (internal assessment marks) एवं प्रायोगिक परीक्षा (practical test) के अंकों को आधार मानकर किया. 10वीं कक्षा में कुल 3 लाख 13 हजार 345 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिनमें एक लाख 72 हजार 59 छात्र एवं एक लाख 41 हजार 286 छात्राएं शामिल रहीं.
शत-प्रतिशत रहा परिणाम
कंपार्टमेंट परीक्षा के 11 हजार 278 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया. जिनमें पांच हजार 884 छात्र एवं पांच हजार 394 छात्राएं शामिल रहीं. परीक्षा में राजकीय विद्यालयों तथा प्राइवेट विद्यालयों के परिणाम शत-प्रतिशत रहे हैं. इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों व शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशत भी शत-प्रतिशत रही है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह व बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. उन्होंने बताया कि 10वीं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है.
ये भी पढे़ं-समझिए क्या है इंटरनल असेसमेंट, जिसके आधार पर पास होंगे हरियाणा बोर्ड के छात्र
बता दें कि इस बार हरियाणा बोर्ड (haryana board result) ने किसी को भी टॉपर घोषित नहीं किया और ना ही कोई फेल हुआ, यानी 10वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को पास कर दिया गया है. हरियाणा बोर्ड में इस बार 10वीं कक्षा में कुल 3,13,345 बच्चों ने आवेदन किया था. आवेदन करने वाले 11278 बच्चे ऐसे थे, जिनकी कंपार्टमेंट थी. इन सभी को बोर्ड पास करके प्रमोट करेगा. वहीं ओपन और प्राइवेट से आवेदन करने वाले छात्रों का रिजल्ट होल्ड कर दिया गया है.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट-
- हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया गया है. रिजल्ट जारी हो चुका है और बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर लिंक दिया गया है.
- छात्र इस लिंक पर जाएं. होम पेज पर हरियाणा बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट 2021 लिंक (Haryana board 10th result link) पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद रिजल्ट का पेज खुलेगा. यहां दी गई जगह में अपना 10वीं बोर्ड रोल नंबर डालकर सबमिट करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें.