हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली में BJP चुनाव समिति की बैठक, टिकटों को लेकर हुई चर्चा - दिल्ली में हरियाणा BJP चुनाव समिति बैठक

दिल्ली में हरियाणा बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम और चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई.

haryana bjp election committee meeting

By

Published : Sep 21, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 11:04 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. भारतीय चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी ने चुनाव में रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक हुई. ये बैठक करीब 5 घंटे चली.

बीजेपी की स्थिति पर हुई चर्चा

बैठक की शुरूआत में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की माता के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा गया. फिर इस बैठक में हरियाणा की राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई बीजेपी की स्थिति पर और दूसरे राजनीतिक दलों की स्थिति पर चर्चा की गई.

दिल्ली में BJP चुनाव समिति की बैठक

उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा

इस बैठक में हरियाणा में चुनावी रणनीति, उम्मीदवारों के नाम और मेनिफेस्टो को लेकर चर्चा जारी हुई. बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में अभी तक किसी भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.

ये भी पढ़ें:-अमित शाह ने हरियाणा में चुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी को दिया ये विशेष मंत्र

इस बैठक में सीटों के अनुसार उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. विधानसभा चुनाव के लिए पैनल बनाए गए. विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत की जाएगी. चुनाव समिति के अधिकार प्रदेश अध्यक्ष को दिए गए हैं.

बैठक में बीजेपी के दिग्गज नेता

इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, सांसद अरविंद शर्मा और हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बाराला सहित बीजेपी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 22, 2019, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details