अंबाला:पाकिस्तान में ननकाना साहिब में हुई पत्थरबाजी पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इसका वीडियो कांग्रेसियों को दिखाना चाहिए कि किस प्रकार से अल्पसंख्यकों को उनके धार्मिक स्थानों को पाकिस्तान में नुकसान पहुंचाया जा रहा है. उनका जीना मुहाल किया जा रहा है, अगर वो किसी तरह से वहां से जान बचाकर हिंदुस्तान में आ जाएं उनको नागरिकता देने का ये विरोध करते हैं. कांग्रेस पार्टी एंटी हिन्दू है, एन्टी सिख है, एन्टी जैन है, एंटी बोद्ध है और एंटी पारसी है.
'कांग्रेस से अलग हुए नेताओं का उन्होंने दुष्प्रचार किया'
कांग्रेस की किताब में वीर सावरकर और नत्थू राम गोडसे के संबंध में छपी टिप्पणियों पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गांधी नेहरू परिवार के अलावा इस देश मे किसी स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान नहीं किया. ये कांग्रेस का षड्यंत्र है कि कभी ये सुभाष चन्द्र बोस पर कभी वीर सावरकर पर या जितने भी इनसे अलग नेता हुए उन पर ये दुष्प्रचार करते हैं.