सोनीपत: जिले के राजपुर गांव में बीती रात घर में सो रहे युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में अकेला सो रहा था. सुबह परिजन जब युवक को जगाने पहुंचे तो युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. परिजनों की सूचना पर सोनीपत बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस व सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
परिजनों ने एक रिश्तेदार पर शक जताते हुए उस पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर सोनीपत में हत्या के मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार राजपुर गांव के रोहित की देर रात अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. रोहित गाजीपुर का रहने वाला था और वह दिल्ली में काम करता था. हत्या की सूचना पर बड़ पुलिस थाना सोनीपत की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
पढ़ें :सोनीपत में रात 2 बजे गन प्वाइंट पर बदमाशों ने लूटी कार, शादी समारोह से लौट रहे थे पति-पत्नी