हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में युवक की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा - सिविल लाइन थाना क्षेत्र सोनीपत

सोनीपत में कमल नाम के युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. रविवार देर रात कुछ युवकों ने कमल की बेरहमी से पिटाई की थी. वहीं कमल की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

youth murder in sonipat
youth murder in sonipat

By

Published : Mar 1, 2023, 8:00 PM IST

सोनीपत: सोनीपत: सिविल लाइन थाना क्षेत्र सोनीपत में युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. खबर है कि ओल्ड डीसी रोड सोनीपत में रविवार की रात कमल नाम के युवक का किसी शख्स के साथ रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद 10 से 12 युवकों ने कमल की बेरहमी से पिटाई की. जिसमें कमल गंभीर रूप से घायल हो गया. कमल को इलाज के लिए सोनीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दो दिन बाद यानी आज बुधवार को कमल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने कमल के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा, हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में अब हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के 4 मरला का रहने वाला कमल रविवार को करीब रात 10 बजे किसी काम से ओल्ड डीसी रोड पर गया हुआ था.

वहां पर जितेश और उसके साथियों के साथ उसका झगड़ा हो गया. जिसके बाद जितेश और उसके साथियों ने कमल को बेरहमी से पीटा. कमल के साथी उसे बेसुध अवस्था में सोनीपत के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां पर 2 दिन बाद उसकी मौत हो गई. जैसे ही सोनीपत पुलिस को कमल की मौत की सूचना मिली, तो पुलिस ने निजी अस्पताल से उसके शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया.

ये भी पढ़ें- भिवानी में 9वीं क्लास के छात्र की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- स्कूल में मारपीट से आहत होकर की आत्महत्या

इस पूरे मामले में चश्मदीद शख्स ने बताया कि जितेश और कपिल नाम के शख्स ने कमल के साथ गाली गलौज की. बाद में उनके साथियों ने कमल की बेरहमी से पिटाई की. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले पर सिविल लाइन थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि रविवार को एक शख्स की पिटाई की गई थी. आज घायल युवक ने दम तोड़ दिया है. परिजनों की शिकायत पर हमने दो नामजद और उनके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details