सोनीपत: गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के गेट नंबर दो के पास एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है. जो की बड़ी गांव का रहने वाला था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.
पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक कुलदीप त्यागी के पिता रविंद्र ने बताया कि उसका बेटा बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित 469 नंबर कंपनी में वैल्डर का काम करता था और शनिवार सुबह करीब छह बजे सुबह घर से कंपनी में ड्युटी के लिए अपनी बाइक पर निकला था. कुछ समय के बाद उन्हें सूचना मिली कि कुलदीप को औद्योगिक क्षेत्र के गेट नंबर दो के पास किसी ने चाकू मार दिया है. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और कुलदीप को ईलाज के लिए गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.