सोनीपत: वीरवार को बड़वासनी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब खेत में पूजा करने के लिए जा रहे पंकज नाम के शख्स की गांव के ही रहने वाले एक शख्स और उसके साथियों ने चाकूओं से गोदकर हत्या (youth murdered in sonipat) कर दी. पंकज को घायल अवस्था में सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव बड़वासनी (barwasni village sonipat) का रहने वाला 22 साल का युवक पंकज गांव के खेतों में पूजा करने के लिए जा रहा था. तभी गांव के ही रहने वाले एक शख्स और उसके साथियों ने पंकज पर ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला किया. जिसमें पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे सोनीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान पंकज ने दम तोड़ दिया. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.