हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

...तो इसलिए सोनीपत में दोस्त की जान का दुश्मन बना दोस्त, शरीर पर चाकू और शराब की बोतल से किए कई वार - एसीपी जीत सिंह बेनीवाल

सोनीपत में एक दोस्त ने अपने दोस्त की चाकू और शराब की बोतल से कई वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड से पर्दा उठाया है. खबर में जानें दोस्त ने क्यों ली अपने ही दोस्त की जान.

Youth murder case in Sonipat Kakroi Village
सोनीपत में दोस्त की जान का दुश्मन बना दोस्त

By

Published : Apr 24, 2023, 4:15 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में गांव ककरोई से हत्या का मामला सामने आया है. ककरोई में सुनील नाम के युवक की बेरहमी से हत्या की गई है. सदर थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच करते हुए हत्या का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक गांव के ही रहने वाले बीरबल व उसके दो साथियों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि मृतक सुनील ने उसके हाथ की उंगलियों को काटा था. जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. सोमवार को सोनीपत पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. मामले से संबंधित बाकी जानकारी जुटाने के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा.

सोनीपत सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में दोनों युवक बीरबल निवासी ककरोई और सचिन निवासी थाना कलां है, इन दोनों युवकों पर अपने ही एक दोस्त सुनील की बेरहमी से हत्या करने का आरोप है. पहले तो इन दोनों युवकों ने अपने एक साथी दीपांशु के साथ मिलकर सुनील निवासी ककरोई को गांव ककरोई के खेतों में शराब पिलाई फिर इन तीनों युवकों ने सुनील की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया है कि मृतक के शरीर पर तेजधार हथियार और शराब की बोतल से दर्जनों वार किए गए हैं, जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

आपको बता दें कि आरोपी बीरबल और मृतक सुनील आपस में कभी दोस्त हुआ करते थे. सुनील और बीरबल में किसी बात को लेकर कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में सुनील ने बीरबल की उंगलियां काट दी थी. इसकी रंजिश रखते हुए बीरबल ने दीपांशु और सचिन के साथ मिलकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें:सोनीपत के ककरोई गांव में युवक की बेरहमी से हत्या, शरीर पर तेजधार हथियारों के वार के निशान

इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि रविवार को गांव ककरोई के खेतों में सुनील नाम के एक युवक का शव मिला था. इस पूरे मामले में हमने परिजनों की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. हमने रविवार को दीपांशु निवासी गांव थाना कला को गिरफ्तार कर लिया था और आज बीरबल और सचिन नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि हम चारों ने पहले तो गांव के खेतों में बैठकर शराब पी और बाद में सुनील की चाकू और शराब की बोतल से वार करके हत्या कर डाली. बीरबल ने ही इस पूरी हत्या का षड्यंत्र रचा था और उसमें पुलिस पूछताछ में कबूला है कि सुनील ने उसकी कभी तीन उंगलियां काटी थी. जिसकी वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है.

ये भी पढ़ें:हिसार में विवाह समारोह में गैंगस्टर के रिश्तेदार पर फायरिंग, जानें क्या है पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details