सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में गांव ककरोई से हत्या का मामला सामने आया है. ककरोई में सुनील नाम के युवक की बेरहमी से हत्या की गई है. सदर थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच करते हुए हत्या का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक गांव के ही रहने वाले बीरबल व उसके दो साथियों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि मृतक सुनील ने उसके हाथ की उंगलियों को काटा था. जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. सोमवार को सोनीपत पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. मामले से संबंधित बाकी जानकारी जुटाने के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा.
सोनीपत सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में दोनों युवक बीरबल निवासी ककरोई और सचिन निवासी थाना कलां है, इन दोनों युवकों पर अपने ही एक दोस्त सुनील की बेरहमी से हत्या करने का आरोप है. पहले तो इन दोनों युवकों ने अपने एक साथी दीपांशु के साथ मिलकर सुनील निवासी ककरोई को गांव ककरोई के खेतों में शराब पिलाई फिर इन तीनों युवकों ने सुनील की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया है कि मृतक के शरीर पर तेजधार हथियार और शराब की बोतल से दर्जनों वार किए गए हैं, जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
आपको बता दें कि आरोपी बीरबल और मृतक सुनील आपस में कभी दोस्त हुआ करते थे. सुनील और बीरबल में किसी बात को लेकर कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में सुनील ने बीरबल की उंगलियां काट दी थी. इसकी रंजिश रखते हुए बीरबल ने दीपांशु और सचिन के साथ मिलकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था.