हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खेत में जबरदस्ती काम करवाने को लेकर युवक को अधनंगा कर पीटा, VIDEO वायरल - सोनीपत

पिटाई की वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जो दो युवक पिटाई कर रहे हैं. पिटाई करते समय कह रहे है कि फोन क्यो बंद किया और भैसों को क्यों नहीं नहलाया. इन्ही बातों को लेकर युवक की पिटाई की गई.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 25, 2019, 12:09 AM IST

सोनीपत: जिले के गांव बजाना कला के खेत मे जबरदस्ती काम करवाने को लेकर युवक की पिटाई की गई. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को कुछ लोग अधनंगा कर लाठी से पीट रहे हैं. युवक पिटाई कर रहे लड़के से हाथ जोड़ कर उसे न मारने की मिन्नतें करता है लेकिन वो युवक को अधनंगा कर लाठी से मारता रहता हैंं. उन्हीं में से किसीने इस पूरी घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडियो पर वायरल कर दिया. पिटाई का ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

भैसों न नहलाने पर पिटाई

जो दो युवक पिटाई कर रहे हैं. पिटाई करते समय कह रहे है कि फोन क्यो बंद किया और भैसों को क्यों नहीं नहलाया. इन्ही बातों को लेकर युवक की पिटाई की गई.

ये भी पढ़ें- इस इंस्टा प्रोफाइल को लेकर सेना ने जारी की एडवाइजरी, कई ऑफिसर्स थे निशाने पर

वीडियो देख मामला दर्ज
पूरे मामले में गन्नौर थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है बजाना कला गांव के ही मोहित और जितेंद्र पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पिटाई के वीडियो वायरल के मामले में एएसपी अर्पित जैन ने कहा कि ये युवक बजाना कला गांव से है जो कि गन्नौर थाने में है जिन युवकों ने इसे पीटा है दोनों की पहचान हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details