सोनीपत रेलवे स्टेशन पर शख्स की मौत से सनसनी फैल गई. खबर है कि बुधवार को दिल्ली से पठानकोट जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत हो गई. सूचना मिलते ही सोनीपत जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भेजा. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 30 से 35 साल का शख्स पठानकोट जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया.
दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत, नहीं हुई शव की शिनाख्त - सोनीपत रेलवे स्टेशन
सोनीपत रेलवे स्टेशन पर दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत हो गई. मृतक की उम्र 30 से 35 साल के करीब बताई जा रही हैं.
Published : Aug 23, 2023, 2:20 PM IST
बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत हो गई. हालांकि अभी तक शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. सोनीपत जीआरपी थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस मृतक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है. आसपास के पुलिस थानों में इसकी सूचना भिजवा दी गई है. हेड कांस्टेबल परविंदर ने बताया कि सोनीपत रेलवे स्टेशन के नजदीक दिल्ली से पठानकोट जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से शख्स की मौत हो गई है.
शख्स के शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इसके प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है. हेड कांस्टेबल परविंदर के मुताबिक शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत की सही वजहों का खुलासा हो पाएगा. परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.