सोनीपत:सोनीपत का फिम्स अस्पताल (FIMS Hospital Sonipat) अक्सर सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर फिम्स हॉस्पिटल चर्चा में बना हुआ है. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर गंभीर आरोप (youth died in FIMS Hospital Sonipat) लगाया है. परिजनों का कहना है कि उनके मरीज की पहले ही मौत हो चुकी थी लेकिन डॉक्टरों ने जानबूझकर मरीज को इलाज के लिए रखा और लाखों रुपये का बिल बना दिया.
वहीं मौत के बाद डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. बता दें कि सोनीपत के गांव राई निवासी धर्मवीर के परिजनों ने 10 दिन पहले धर्मवीर को बीपी हाई की शिकायत के बाद सोनीपत में स्थित फिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया था. उसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनके दिमाग की नस फट चुकी है. साथ ही डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का नाम पर परिजनों से 4 लाख जमा कराने को कहा.
लेकिन इलाज के दौरान परिवार के किसी भी सदस्य को धर्मवीर से मिलने नहीं दिया गया. परिजनों को जब शक हुआ तो उन्होंने मरीज को रेफर करने की बात कही. परिवार का आरोप है कि रेफर करने की बात पर डॉक्टर ने उनके मरीज की मौत होने की बात कही. जबकि धर्मवीर की पहले ही मौत हो चुकी (Dead body treatment in FIMS) थी. जिसके बाद परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने हॉस्पिटल में जमकर बवाल काटा और हॉस्पिटल के सभी गेट को बंद कर दिया.