हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Youth Dead Body Recovered in Sonipat: खेत में मिला 36 साल के युवक का शव, सिर पर चोट के निशान, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका - Sonipat Crime News

Youth Dead Body Recovered in Sonipat: सोनीपत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है.

Dead body recovered in Sonipat
सोनीपत में मिला युवक का शव

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 11, 2023, 7:24 PM IST

सोनीपत गुमड़ गांव में युवक का शव बरामद

सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में 36 साल के युवक का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि गन्नौर में गुमड़ रोड पर शिव गार्डन के पास धान के खेतों में उसका शव मिला. मामले की सूचना गन्नौर पुलिस को दी गई. जिसके बाद गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान प्रवीण के रूप में हुई है, जो अहीर माजरा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:Firing in Sonipat Court: सोनीपत जिला कोर्ट परिसर में फायरिंग, वकीलों के दो गुटों में हुई भिड़ंत

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. जिसे देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. थाना गन्नौर पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया. घटनास्थल से पुलिस और एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं, मृतक के भाई ने बताया कि प्रवीण एक निजी कंपनी में काम करता था. उसके दो बच्चे हैं. रविवार को वह अपनी बाइक पर ड्यूटी के लिए घर से निकला था लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा.

मृतक के भाई ने बताया कि रात करीब 9 बजे तक उसके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा था. सोमवार सुबह पुलिस से सूचना मिली कि प्रवीण गुमड़ गांव के पास खेत में मृत अवस्था में पड़ा है. परिजनों का आरोप है कि उसके भाई का बाघडू गांव के कृष्ण के साथ लेनदेन चल रहा था. इस बात को लेकर कृष्ण ने उसके भाई को कई दिन पहले जान से मारने की धमकी दी थी.

परिजनों ने प्रवीण की हत्या का शक कृष्ण पर जताया है. प्रवीण के सिर पर चोट के निशान मिले हैं और उसकी बाइक व मोबाइल फोन भी गायब है. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच चल रही है.

पुलिस को खेत में शव पड़े होने की सूचना मिली थी. मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं. लेकिन अभी हत्या की पुष्टि नहीं की जा सकती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल जांच की जा रही है.रवि कुमार, थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:Sonipat Crime News: सोनीपत पुलिस ने दिल्ली के 6 युवकों को किया गिरफ्तार, वजह जानकर पांव तले खिसक जाएगी जमीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details