हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर राजनीति गरम है. वहीं अब प्रदेश में धरना प्रदर्शन भी शुरू हो गया है. गुरुवार को गोहाना में यूथ कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Youth Congress protest against the rising price of petrol and diesel
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jun 25, 2020, 8:34 PM IST

गोहाना:लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के रेट की वजह से कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को गोहाना में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता लघु सचिवालय में इकट्ठे हुए और बाइक-स्कूटर को पैदल खींचते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के बाद यूथ कांग्रेस के नेताओं ने गोहाना तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

इस विरोध प्रदर्शन के बारे में युवा कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रोहित मान ने बताया कि पिछले 18 से 20 दिनों में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामो में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे आम जनता को आने वाले समय में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, देखिए वीडियो

प्रदर्शनकारी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना वायरस की महामारी के दौरान आम जनता वैसे भी परेशान हैं. डीजल पेट्रोल के दामों में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. इससे आम जनता बहुत ही परेशान होगी इसीलिए हमने मोटर

7 जून से बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

तेल कंपनियों ने मई 2017 से पेट्रोल, डीजल के दाम दैनिक आधार पर अंतरराष्ट्रीय मूल्य के अनुरूप संशोधन की शुरुआत की थी. कंपनियों ने सात जून के बाद से पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक संशोधन का काम फिर शुरू किया है. इससे पहले मार्च 2020 के बीच में इसे रोक दिया गया था. सात जून से पहले करीब 82 दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

पिछले 19 दिनों में 8.66 रुपये मंहगा हुआ पेट्रोल

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई रेट लागू हो जाती हैं. पिछले 19 दिनों में डीजल कीमतों में 10.63 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं 18 बार में पेट्रोल के दाम 8.66 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-नल्हड़ मेडिकल की लैब सैंपल लीक होने से हुई संक्रमित, कई दिन से नहीं मिल रही रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details