गोहाना:लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के रेट की वजह से कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को गोहाना में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता लघु सचिवालय में इकट्ठे हुए और बाइक-स्कूटर को पैदल खींचते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के बाद यूथ कांग्रेस के नेताओं ने गोहाना तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.
इस विरोध प्रदर्शन के बारे में युवा कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रोहित मान ने बताया कि पिछले 18 से 20 दिनों में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामो में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे आम जनता को आने वाले समय में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
प्रदर्शनकारी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना वायरस की महामारी के दौरान आम जनता वैसे भी परेशान हैं. डीजल पेट्रोल के दामों में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. इससे आम जनता बहुत ही परेशान होगी इसीलिए हमने मोटर
7 जून से बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम