हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में युवक ने की आत्महत्या, दो दिन तक फ्लैट में ही पड़ा रहा शव, बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

सोनीपत सुपरमैक्स सोसाइटी में शख्स के आत्महत्या करने की खबर है. रविंद्र नाम के शख्स के परिजनों ने उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर उसे परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.

youth committed suicide in sonipat
youth committed suicide in sonipat

By

Published : Jul 20, 2023, 5:43 PM IST

सोनीपत: सुपरमैक्स सोसाइटी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक फ्लैट में शख्स का शव फंदे से लटका मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भेजा. पुलिस ने मृतक शख्स के परिजनों के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Sonipat News: खरखौदा नागरिक अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार मृतक शख्स की पहचान रविंद्र नाम के शख्स के रूप में हुई है. जो सोनीपत की सुपरमैक्स सोसायटी में एक किराए के फ्लैट में रहता था. रविंद्र के परिजनों के मुताबिक उसकी पत्नी और उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे तंग कर रहे थे. जिसके चलते उसने 19 जुलाई को आत्महत्या कर ली. जिस वक्त रविंद्र ने आत्महत्या की उस वक्त फ्लैट में कोई मौजूद नहीं था.

20 जुलाई को जब फ्लैट से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सेक्टर 27 थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रविंद्र के शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Sonipat Crime News: विदेश में रह रहे व्यक्ति के घर पर चोरी, 2 लाख कैश समेत 10 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ, CCTV में कैद वारदात

सोनीपत सेक्टर 27 थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रविंद्र नाम के शख्स ने आत्महत्या कर ली है. उसने 19 जुलाई को आत्महत्या की. इसकी सूचना 20 जुलाई को मिली. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. उनके बयान के आधार पर रविंद्र की पत्नी और उसके ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details