सोनीपत:नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में नेहरू युवा स्पोर्ट्स क्लब, सिसाना के सहयोग से फ्यूचर लाइब्रेरी खरखौदा में युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नगर पार्षद मोहन दहिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए युवाओं के सामने अपने विचार रखे. उन्होंने बताया की नेहरू युवा केन्द्र एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां युवाओं को एक नई दिशा मिलती है.
युवाओं को रखनी चाहिए भाईचारे की भावना: अनुज दहिया
नगर पार्षद मोहन दहिया ने भी युवाओ को राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने की बात कही. उन्होंने बताया कि युवाओं को भाईचारे की भावना बनाये रखनी चाहिए. उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें युवाओं को एक नई दिशा मिलती है.
खरखौदा में आयोजित हुआ युवा मंडल विकास सम्मेलन इसे भी पढ़ें: सोनीपतः पैसों से भरा पर्स लौटाकर युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राकेश सिसाना ने बताया कि आज कल युवाओं में नशे की लत बेहद खतरनाक है. जिससे हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.