हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, देशी पिस्तौल भी बरामद - गन्नौर अवैध पिस्तौल युवक गिरफ्तार

गन्नौर में पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास एक अवैध देशी पिस्तौल भी बरामद की है.

Youth arrested for possessing illegal pistol in gannaur
Youth arrested for possessing illegal pistol in gannaur

By

Published : Jul 26, 2020, 1:28 PM IST

सोनीपत: गन्नौर में पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से एक देशी पिस्तौल भी बरामद की है. बता दें कि पुलिस ने शनिवार को गश्त के दौरान बादशाही रोड से एक युवक को अवैध देशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के मामले में मामला दर्ज कर लिया है.

हैड कांस्टेबल विकास ढांडा ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ बादशाही रोड पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया. पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली, तो उसके पास से एक अवैध देशी पिस्तौल मिली. युवक की पहचान हो गई है, जिसका नाम हर्ष है और वो अनूप नगर का रहने वाला है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- जींदः बेटे को बचाने के लिए मां ने गंवाई जान, पिता की भी हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details