सोनीपत: खरखौदा क्षेत्र वार्ड नंबर-2 सोनीपत बाईपास पर जतिन नाम के युवक पर जानलेवा हमला किया गया. कुछ युवकों ने 22 साल के जतिन पर गोली चलाई. गोली लगने से जतिन गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जतिन का इलाज रोहतक पीजीआई में जारी है. रुपयों की लेन-देन का पूरा मामला बताया जा रहा है.
बाइक सवार दो युवकों ने जतिन नाम के युवक पर चलाई गोली, रुपयों की लेन-देन का है मामला - खरखौदा ताजा समाचार
खरखौदा क्षेत्र वार्ड नंबर-2 सोनीपत बाईपास पर जतिन नाम के युवक पर जानलेवा हमला हुआ. बाइक सवार दो युवकों ने जतिन को गोली मार दी. जिसकी वजह से जतिन घायल हो गया.
Kharkhoda Area Ward No-2 Sonipat Bypass
ये भी पढ़ें- बेखौफ अपराधी: हरियाणा में सरेआम धांय-धांय 100 राउंड फायर, देखिए सीसीटीवी वीडियो
गोली मारने का आरोप नीरज गांव रोहट और उसके साथी पर लगा है. जो मोटरसाइकिल पर आए थे. बताया जा रहा है कि रुपयों के लेनदेन को लेकर जतिन को कई गोलियां मारी गई हैं. सूचना पाकर खरखौदा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.