हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाइक सवार दो युवकों ने जतिन नाम के युवक पर चलाई गोली, रुपयों की लेन-देन का है मामला - खरखौदा ताजा समाचार

खरखौदा क्षेत्र वार्ड नंबर-2 सोनीपत बाईपास पर जतिन नाम के युवक पर जानलेवा हमला हुआ. बाइक सवार दो युवकों ने जतिन को गोली मार दी. जिसकी वजह से जतिन घायल हो गया.

Kharkhoda Area Ward No-2 Sonipat Bypass
Kharkhoda Area Ward No-2 Sonipat Bypass

By

Published : Jun 17, 2021, 10:01 PM IST

सोनीपत: खरखौदा क्षेत्र वार्ड नंबर-2 सोनीपत बाईपास पर जतिन नाम के युवक पर जानलेवा हमला किया गया. कुछ युवकों ने 22 साल के जतिन पर गोली चलाई. गोली लगने से जतिन गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जतिन का इलाज रोहतक पीजीआई में जारी है. रुपयों की लेन-देन का पूरा मामला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बेखौफ अपराधी: हरियाणा में सरेआम धांय-धांय 100 राउंड फायर, देखिए सीसीटीवी वीडियो

गोली मारने का आरोप नीरज गांव रोहट और उसके साथी पर लगा है. जो मोटरसाइकिल पर आए थे. बताया जा रहा है कि रुपयों के लेनदेन को लेकर जतिन को कई गोलियां मारी गई हैं. सूचना पाकर खरखौदा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details