सोनीपत: गोहाना के कटवाल गांव में अजय नाम के एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में गांव के ही माता मंदिर के पास मिला. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक अजय के भाई सुमित ने बताया कि देर शाम अजय खाना खाकर अपने दोस्त शेती और रविंद्र के साथ घूमने निकला था, लेकिन वो वापस घर नहीं आया. सुबह लोगों ने बताया कि अजय का शव माता मंदिर के पास पड़ा हुआ है. मौके पर जाकर देखा तो मेरा भाई मृत अवस्था में माता मंदिर के पास पड़ा हुआ था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे. सुमित ने बताया कि उसके भाई की हत्या गांव के ही पांच से सात युवकों ने की है.