सोनीपत:बुधवार को गन्नौर-भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना पाकर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया गया है.
मृतक की पहचान गांधी नगर निवासी राकेश के रूप में हुई है. जीआरपी चौकी प्रभारी महाबीर तोमर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर जाकर देखा तो एक युवक का शव लाइनों के बीच में पड़ा मिला.