हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने रिश्तेदार पर लगाया हत्या का आरोप

सोनीपत में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिस के आधार पर पुलिस ने युवक की पीट पीटकर हत्या की आशंका जताई है.

young man Dead body found in sonipat
young man Dead body found in sonipat

By

Published : Mar 2, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 6:22 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत महलाना रोड पर संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक लहराडा गांव का रहने वाला था. राहगीरों ने इसकी सूचना सोनीपत सदर थाना पुलिस को दी. तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया. युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

सोनीपत के गांव लहराड़ा का रहने वाला प्रदीप नाम का युवक कालूपुर चुंगी पर इनवर्टर बैटरी की दुकान चलाता था. वह किसी काम से गांव महलाना की तरफ गया हुआ था. जहां संदिग्ध अवस्था में उसका शव पड़ा मिला. प्रदीप की बेरहमी से पिटाई की गई थी. यह आशंका भी जताई जा रही है, कि उसकी पिटाई के दौरान ही मौत हो गई. वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि किसी रिश्तेदार ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:कार में आग लगने से जिंदा जला एक व्यक्ति, ट्रांसफार्मर से टकराने पर हुआ हादसा

सोनीपत पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि कालूपुर चुंगी पर इनवर्टर बैटरी की दुकान चलाने वाले प्रदीप निवासी गांव लहराड़ा का शव सदर थाना क्षेत्र में मिला है. उसके शरीर पर चोट के निशान हैं, जिसे देख कर लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने अपने रिश्तेदार पर हत्या करने का शक जताया है. अभी उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है. परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर रहे हैं वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा की आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:करनाल जिला सचिवालय में बने ई दिशा केंद्र में 25 लाख की चोरी, डीवीआर भी ले गए चोर

Last Updated : Mar 2, 2023, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details