सोनीपत:सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक छात्र को बेरहमी से पीट रहे हैं. छात्र, युवकों से उसे न मारने की मिन्नतें करते रहता रहता है, लेकिन युवक उसे पीटना बंद नहीं करते. युवक छात्र को तब तक पीटते रहते हैं जब तक वो बेहोश नहीं हो जाता. युवक, छात्र की डंडों से पिटाई कर रहे हैं. वीडियों में देखा जा सकता है कि घटना गांव के बाहर किसी सुनसान जगह की है. उन्हीं में से एक युवक इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर देता है.
VIDEO: सोनीपत में छात्र की बेरहमी से पिटाई की, युवकों ने वीडियो किया वायरल - युवकों ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की
युवक छात्र को तब तक पीटते रहे जब तक वो बेहोश नहीं हो गया.
डिजाइन फोटो
ये भी पढ़ें- होटल मैनेजर को पीटने वाले इस बॉक्सर पर कार्रवाई, होंगे सस्पेंड!
मामला सोनीपत के शामडी गांव का है. जानकारी के मुताबिक गांव के ही युवकों ने छात्र की बेहरमी से पिटाई की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.