हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

योगराज सिंह: प्रधानमंत्री ने संविधान की मान मर्यादा को मिट्टी में मिला दिया है - yograj singh news

पंजाबी एक्टर और क्रिकेटर युवराज के पिता योगराज सिंह ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है. योगराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अन्नदाता की पीठ में छूरा मारा है. प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान की मान मर्यादा को मिट्टी में मिला दिया है.

yograj singh
yograj singh

By

Published : Nov 28, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 8:45 PM IST

सोनीपत:तीन कृषि कानूनों को लेकर पूरे देशभर के किसानों में रोष है और पंजाब और हरियाणा का किसान तो दिल्ली के सभी बॉर्डर पर दिल्ली का चक्का जाम कर बैठा है. किसानों को अब सभी राजनीति दलों के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों का भी समर्थन मिल रहा है. सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों के समर्थन के लिए युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह खुद पहुंचे.

योगराज सिंह से खास बातचीत, देखें वीडियो

योगराज सिंह ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि हम अपने हकों के लिए दिल्ली की तरफ निकले हैं. पंजाब के किसानों का सरकार को कुछ मिसकैलकुलेशन हो गया था. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ये कश्मीर नहीं है. ये वो लोग हैं जिन्होंने हिंदुस्तान को जिंदाबाद रखा और हिंदुस्तानियों को जिंदाबाद रखा. यहां सभी वर्गों के लिए हमारे लोगों ने कुर्बानी दी है.

ये भी पढे़ं-किसानों के बीच अराजक तत्व शामिल, खालिस्तानी कनेक्शन की भी जांच होगी- मनोहर लाल

योगराज ने कहा कि अन्नदाता जो कि पूरे देश का पेट पालता है उसकी पीठ में छुरा मारने का काम सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि जब अंग्रेज और मुगल हमपर राज करते हैं तो बुरा नहीं लगता था, क्योंकि वो बाहर से आए थे. पर आज हमारे लोग ही हमारी माताओं-बहनों और बुजुर्गों को मारने का काम कर रहे हैं.

योगराज ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने साबित कर दिया कि वो देश के तख्त पर बैठने लायक नहीं हैं. योगराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी पीठ में छूरा मारा है. उनको शर्म आनी चाहिए. योगराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान की मान मर्यादा को मिट्टी में मिला दिया है.

Last Updated : Nov 28, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details