हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खिलाड़ी हूं, लेकिन राजनीति की समझ रखता हूं- योगेश्वर दत्त - योगेश्वर दत्त बरोदा उपचुनाव बयान

बरोदा उपचुनाव को लेकर चहलकर्मी बढ़ती जा रही है. बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने कहा है कि वे एक खिलाड़ी है उन्हें राजनीति की अच्छी समझ है. वे सिर्फ और सिर्फ बरोदा का विकास करना चाहते हैं.

Yogeshwar Dutt press conference on baroda by election
Yogeshwar Dutt press conference on baroda by election

By

Published : Oct 17, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 4:28 PM IST

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे चुनाव समीकरण बदल रहा है. शनिवार को बरोदा उपचुनाव के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रेस कांफ्रेंस की.

प्रेस कांफ्रेंस में जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओ को निपटाने की जरूरत नही है कांग्रेस आपने नेताओं को खुद ही निपटा लेती है. वही योगेश्वर दत्त ने कहा कि मैं एक खिलाड़ी हूं और मैं भविष्य में खिलाड़ियों की ही सोच लूंगा और बरोदा का विकास करना मेरी प्रार्थमिकता है.

बरोदा उपचुनाव पर योगेश्वर दत्त ने कहा कि विकास करना सिर्फ मकसद, देखें वीडियो

बरोदा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने कहा कि मैं खिलाड़ी हूं और मैं राजनीति की समझ रखता हूं. लेकिन मैं राजनीति में केवल जनता की सेवा करने आया हूं. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर कोई भी आरोप नहीं है. मैं बरोदा के विकास के कार्यों करने के लिए जी जान लगा दूंगा.

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री के गृह जिले यमुनानगर में नहीं खुले स्कूल, अभी भी नोटिफिकेशन का इंतजार

बता दें कि बरोदा उपचुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. इस चुनावी मैदान में कांग्रेस ने इंदुराज नरवाल को उतारा है. दोनों तरफ से राजनीति बयानबाजी भी तेज हो गई है. तीन नवंबर को बरोदा में वोंटिग होनी है और चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को आएगा.

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पर योगेश्वर दत्त ही बीजेपी के उम्मीदवार थे. वो इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें यहां 37,726 मत मिले थे. वहीं स्वर्गीय श्रीकृष्ण हुड्डा कांग्रेस की टिकट पर यहां से विधायक बने थे, जिन्हें 42,566 वोट हासिल हुए थे. इस बार बीजेपी यहां चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details