सोनीपत:22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. रामनगरी अयोध्या में आयोजन को लेकर धूमधाम से तैयारियां चल रही हैं. इसी साल लोकसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक पार्टियां राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को बीजेपी का चुनावी एजेंडा बता रही है. जिसके चलते विपक्ष ने वरिष्ठ नेताओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा दिया है. इसको लेकर बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता एक तबके को खुश करना चाहते हैं. इसलिए वो अयोध्या नहीं जा रहे हैं.
योगेश्वर दत्त ने कहा कि पूरा देश राममय हो चुका है. 500 साल बाद राम मंदिर बन रहा है. उन्होंने कहा कि शंकराचार्य वहां पर क्यों नहीं जा रहे हैं उन्हें नहीं पता. वहीं, आगामी चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को तीसरी बार सीएम बनाना है. इसलिए पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगा.
बता दें कि बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त रविवार को सोनीपत पहुंचे थे. उन्होंने पहलवानों के मुद्दे पर कहा कि भारतीय कुश्ती संघ को खेल मंत्रालय ने अभी सस्पेंड किया है. चुनाव अभी रद्द नहीं किए गए हैं. जूनियर पहलवान जो धरने पर बैठे हैं. हमें उनका आदर समझना चाहिए क्योंकि पिछले 1 साल में कुश्ती को काफी नुकसान हुआ है. जूनियर पहलवान कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं. टूर्नामेंट नहीं हो रहे हैं. कैंप नहीं लग रहे हैं. उनकी उम्र निकली जा रही है.